HEADLINES

नरेन्द्र मोदी ने रांची में ‘पीएम-सूरज पोर्टल’ का किया ऑनलाइन उद्घाटन

कार्यक्रम को संबोधित करते राज्यपाल
कार्यक्रम की तस्वीर

आय-सृजन गतिविधियों के लिए पीएम-सूरज पोर्टल एक अभिनव पहल : राज्यपाल

रांची (झारखंड), 13 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अभिवंचित वर्गों के उत्थान के लिए रांची में ‘पीएम-सूरज पोर्टल’ का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इसे लेकर श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मौजूद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह एक अभिनव पहल है। यह पोर्टल आय-सृजन गतिविधियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान करता है। उन्होंने इसके लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय को भी बधाई दी।

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देशवासियों के विकास और कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध हैं। पीएम मोदी ने आज वंचित वर्गों के कल्याणार्थ ऋण सहायता प्रदान के उद्देश्य से पीएम-सूरज पोर्टल लॉन्च किया है। यह ऋण सहायता उनकी सामाजिक-आर्थिक प्रगति में सार्थक होगी। प्रसन्नता है कि हमारे झारखंड राज्य में 500 से अधिक लाभार्थी इस योजना के तहत हैं। यह पहल चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सेवा करने वाले फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा की दिशा में अहम है।

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए हर देशवासी उनके परिवार का सदस्य है। वह निरंतर लोगों से संवाद करते हैं और उन्हें प्रेरित करते हैं। राज्यपाल ने सभी से विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में जागरूक होने का आह्वान किया।

(Udaipur Kiran) / विकास/वंदना/चंद्र प्रकाश

Most Popular

To Top