Haryana

हिसार: जेल में रची जा रही हत्या की साजिश, पुलिस नहीं दे रही सुरक्षा : रजत कल्सन

आयोग के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते अधिवक्ता रजत कल्सन।

सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन से की मुलाकात

हिसार, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अधिवक्ता रजत कल्सन ने जेल में बंद दलित अत्याचारों के मर्डर, रेप व अन्य संगीन अपराधों के मुकदमों के सजायाफ्ता व अंडर ट्रायल कैदियों से खुद को जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने अनुसूचित जाति आयोग चेयरमैन को रिप्रेजेंटेशन सौंपकर बताया कि जेल में उन्हें जान से मारने की साजिश रची जा रही है। रजत कलसन ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना से उनके खान मार्केट, दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में मुलाकात की।

रजत ने बताया कि उन्होंने पिछले 15 वर्षों में हरियाणा की अनुसूचित जाति से संबंधित रेप, मर्डर तथा अत्याचार के अनेक मामलों में आरोपियों को सजा करने का काम किया है। अब भी दलित समाज से संबंधित रेप मर्डर सामाजिक अत्याचारों के लगभग 100 से अधिक संगीन मुकदमों की पैरवी कर कर रहे हैं। उन्होंने आयोग के अध्यक्ष को बताया कि उन्होंने हरियाणा के कुख्यात मिर्चपुर हत्याकांड व आगजनी के मुकदमे में पीड़ित वाल्मीकि समाज के लोगों की पैरवी कर दिल्ली की विशेष अदालत व हाईकोर्ट से 33 आरोपियों को सजा कराने का काम किया था जिसमे 12 आरोपियों को मर्डर व एससीएसटी एक्ट की धाराओं में उम्र कैद की सजा हुई थी। इसी तरह दलित अत्याचार के करीब एक दर्जन से अधिक संगीन अपराधों के मुकदमों में आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भिजवाया है।

(Udaipur Kiran) /राजेश्वर

Most Popular

To Top