Jharkhand

रंगदारी नहीं मिलने पर पुल निर्माण में लगे मुंशी की दिनदहाड़े पिटायी

जख्मी मुंशी

पलामू, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के तरहसी-पांकी के सीमावर्ती क्षेत्र में अपराधियों ने जमुना नदी पर पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी की पिटायी कर दी। रंगदारी नहीं मिलने पर इस घटना को अंजाम दिया गया। सूचना मिलने पर तरहसी एवं पांकी थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इस संबंध में प्रभावित मुंशी को आवेदन देने के लिए कहा गया है।

बताया जाता है कि शनिवार को एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी टइया और जमुना गांव के बीच पुल निर्माण स्थल पर पहुंचे थे और आते ही पुल निर्माण कार्य में लगे सिलदीलिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी अर्जुन कुमार यादव और नागेंद्र प्रसाद यादव की पिटाई शुरू कर दी। अज्ञात अपराधियों द्वारा मारपीट करने के क्रम में मोबाइल टूट कर गिर गया। इसके बाद भी पैसे मांगने की बात कही गई।

ठेकेदार का कहना है कि कुछ दिन पूर्व रंगदारी की मांग की गई थी और धमकी दी जा रही थी। नहीं देने के कारण अचानक बाइक से लोग पहुंचे और लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी। इस घटना में मुंशी का सिर जख्मी हो गया है और उसका इलाज किया गया है। सूचना मिलने के बाद तरहसी पुलिस कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाई है। मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) /दिलीप

Most Popular

To Top