Assam

सांसद दिलीप सैकिया ने कांग्रेस उम्मीदवार पर कसा तंज

दरंग (असम), 13 मार्च (Udaipur Kiran) । दरंग-उदालगुड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा के बाद इसी सीट से भाजपा उम्मीदवार दिलीप सैकिया की प्रतिक्रिया आज सामने आई है।

उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दरंग-उदालगुड़ी निर्वाचन क्षेत्र के 22 लाख वोटों में से तीन-साढ़े तीन लाख वोट कांग्रेस उम्मीदवार माधव राजबंशी को मिल सकते हैं और बाकी वोट एनडीए के पक्ष में जाएंगे।

सैकिया ने राजबंशी से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने और मोदी के पक्ष में खड़े होने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि माधव राजबंशी के कार्यकाल में इलाके में कोई भी विकास का कार्य नहीं हुआ था। ऐसे में अब लोग इन पर विश्वास नहीं करते हैं।

ज्ञात हो कि भाजपा के बाद असम की 14 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने भी 12 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जिसके चलते राज्य में अब चुनावी राजनीति काफी तेज हो गयी है। सभी उम्मीदवार अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों में अभी से चुनाव प्रचार में जुट गये हैं।

(Udaipur Kiran) / प्रकाश/श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top