Madhya Pradesh

मप्रः कक्षा 5वीं-8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा परिणाम मंगलवार को होंगे घोषित

– लिंक पर देखा जा सकेगा परीक्षा परिणाम

भोपाल, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा परिणाम मंगलवार, 23 अप्रैल को प्रात: 11:30 बजे घोषित किया जा रहा है। यह जानकारी सोमवार को जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने दी।

उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम की घोषणा भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केन्द्र सभागार में की जाएगी। उन्होंने बताया कि कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा में करीब 24 लाख बच्चे शामिल हुए थे। इनमें कक्षा-5 के 12 लाख 35 हजार के करीब और कक्षा-8 के 11 लाख 37 हजार के करीब बच्चे शामिल हैं। प्रारंभिक स्तर पर बोर्ड पैटर्न परीक्षा आयोजित करने वाला मध्यप्रदेश देशभर में अग्रणी राज्य के रूप में पहचाना जाता है। परीक्षा परिणाम दोपहर 12:30 बजे से वेबसाइट https://www.rskmp.in/BoardExam/Result24/StudentResult.aspx पर देखा जा सकेगा।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top