Madhya Pradesh

मप्रः भाजपा ने की जनप्रतिनिधियों के नामपट्टिकाओं को ढंकने पर रोक लगाने की मांग

– भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की शिकायत

भोपाल, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग पहुंचकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मंदसौर नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों की नामपट्टिकाओं को ढंकने की कार्यवाही को तत्काल रोकने की मांग की है।

प्रतिनिधिमंडल ने शिकायत में कहा कि मंदसौर नगरपालिका से संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए जनता प्रतिदिन अपने जनप्रतिनिधियों से संपर्क करने के लिए नगरपालिका भवन में आते हैं, किंतु जनप्रतिनिधियों की नामपट्टिकाओं के ढंके होने के कारण जनता में संशय की स्थिति उत्पन्न होती है कि किस कक्ष में कौन सा जनप्रतिनिधि उपलब्ध है।

प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से जनता की असुविधा को देखते हुए मंदसौर कलेक्टर को नामपट्टिकाओं को ढंकने की कार्यवाही तत्काल बंद करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में भाजपा निर्वाचन आयोग समन्वय विभाग के प्रदेश संयोजक एसएस उप्पल एवं न्यायिक व निर्वाचन विभाग के सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top