CRIME

मोतिहारी पुलिस ने लाॅरेंस बिश्नोई गैंग के शातिर को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार बिश्नोई गैंग का शातिर और पुलिस टीम

पूर्वी चंपारण,03मई (Udaipur Kiran) ।जिला पुलिस की टीम ने पश्चिमी चंपारण से सटे भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य शशांक पांडेय के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधी ने शशांक पाण्डेय को नेपाल के वीरगंज में रूम दिलवाने सहित अन्य कामों में सहयोग किया था। जिसके विरूद्ध शशांक पाण्डेय के बयान पर मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद वह फरार चल रहा था।

मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने उक्त वांछित को पश्चिमी चंपारण जिले के इनरवा थाना क्षेत्र के पिपरा से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया वांछित बृजकिशोर प्रसाद के पुत्र विनय कुमार बताया गया है।

इसकी जानकारी देते रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि इंडो-नेपाल बार्डर पर बिश्नोई गैंग के लोगो की सूचना मिली,जो किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। सूचना पर एसपी के निर्देश पर रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा, एसआई हरेराम तिवारी, पीएसआई प्रभात कुमार, प्रकाश कुमार, आनंद कुमार, लालबाबू मियां के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

टीम ने त्वतरित कारवाई करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया है।डीएसपी ने बताया कि लगभग दो माह पूर्व रक्सौल थाना क्षेत्र से लारेंस बिश्नोई गैंग के तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बेतिया जिले के मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले शशांक पांडे और आदापुर हरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले त्रिभुवन साह तथा उत्तर प्रदेश आजमगढ़ के रहने वाले श्रीकांत कुमार यादव के रूप में हुई थी। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक 9 एमएम पिस्टल, दो कारतूस, 2100 नेपाली और 1200 भारतीय रुपये के नोट भी बरामद किये थे। तीनों अपराधी रक्सौल के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में थे। जिसके सहयोगी के रूप में विनय कुमार भी शामिल था।

(Udaipur Kiran) /गोविन्द

Most Popular

To Top