HEADLINES

कुलगाम मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकियों में मोस्ट वांटेड बासित डार भी : आईजीपी कश्मीर

मोस्ट वांटेड बासित डार सहित दो आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ में मारे गए-आईजीपी कश्मीर

श्रीनगर, 07 मई (Udaipur Kiran) । कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरधी ने बताया कि कुलगाम जिले के रेडवानी पायीन में मंगलवार को मारे गये दो आतंकवादियों में मोस्ट वांटेड लश्कर-ए-तैयबा समर्थित टीआरएफ कमांडर बासित डार भी है। उस पर एनआईए ने 10 लाख रुपये के इनाम का ऐलान कर रखा था।

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि यह सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि बासित डार श्रीनगर में कई आतंकवादी हमलों के पीछे था। रेडवानी के कुलगाम का निवासी बासित तीन साल से अपने घर से लापता था और वह लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) में शामिल हो गया था। एनआईए ने टीआरएफ प्रमुख बासित अहमद डार की गिरफ्तारी के लिए जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। अधिकारी ने कहा कि बासित नागरिक हत्याओं के पीछे भी मास्टरमाइंड था। मारे गए दूसरे आतंकी की पहचान की जा रही है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top