CRIME

मुरैना: होली की खुशियां मातम में बदली, तीन अलग अलग हादसों में तीन की मौत, पांच घायल

मुरैना, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला के थाना कैलारस अन्तर्गत तीन अलग अलग हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई है वहीं पांच युवक गंभीर रूप से घायल होने के कारण होली के त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई है।

जिला के कैलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईक ओर कार में हुई भिडंत में बाइक सवार सत्येंद्र सिंह सिकरवार पिता बिरेन्द्र सिंह सिकरवार निवासी रघुनाथपुर थाना जौरा जिला मुरैना की मौके पर मौत हो गई । बाइक सवार सबलगढ से अपनी बाईक से अपने गांव रघुनाथ पुरा जा रहे थे ,तभी सेमई के पास बाईक ओर कार में भिडंत हो गई जिसमें सतेंद्र सिकरवार की मौके पर मौत हो गई। जिसकी सूचना कैलारस पुलिस को मिली तो कैलारस पुलिस मौके पर पहुंची ओर सतेंद्र सिकरवार को स्वाथ्य केंद्र कैलारस लेकर आई, जहां पर मृतक सतेंद्र सिकरवार का पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौप दिया हैं । पुलिस ने दुर्घटना करने वाले वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने वाहन को जप्त कर प्रकरण जांच में ले लिया हैं ।

इसी तरह कैलारस थाना क्षेत्र अन्तर्गत दूसरी घटना में अज्ञात वाहन ने बाईक में टक्कर मार दी । इसमें दो युवक सत्यप्रकाश पिता लक्ष्मी नारायण केबट राजस्थान एवं घनश्याम पिता श्रीचंद निवासी राजस्थान लोहचोरा से सामान लेने बाईक से कैलारस आ रहे थे , तभी अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी जिसने दोनों घायल हो गए जिनको परिजनों की सहायता से स्वाथ्य केंद्र कैलारस में भर्ती कराया भी जिसमें सत्यनारायण पिता लक्ष्मी नारायण प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कियॉ गया।

एक अन्य घटना के तहत कैलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत एमएस रोड राजपुरा के पास बाईक ओर कार में भिडंत हो गई। जिसमें एक की मौत तथा तीन घायल हो गए। दो बाईक पर सुमित रजक पिता डालचंद,राज कुशवाह पिता गोपाल,राहुल कुशवाह पिता बल्लू कुशवाह एवं सागर बाथम पिता टीकाराम बाथम निवासी ग्वालियर होली के त्योहार पर अपनी बहिन को लेने सबलगढ आये हुए थे । यह दोनों बाईकों से ग्वालियर जा रहे थे तभी एम एस रोड राजपुरा के पास दोनों बाईकों में कार ने टक्कर मार दी है। जिसमें सागर पिता टीकाराम निवासी ग्वालियर की मौके पर ही मौत हो गई ।बहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए जिसकी सूचना कैलारस पुलिस को मिली कैलारस पुलिस उपनिरीक्षक संतोष गौतम पुलिस स्टाप के साथ मौके पर पहुचें ओर मृतक ओर घायलों को स्वास्थ्य केंद्र कैलारस लेकर आए । यहां पर डॉ कल्पना शर्मा ने तीनों गंभीर रूप से घायलों को जिला चिकित्सालय मुरेना रेफर किया गया । मुरैना में दोहराने उपचार एक युवक की ओर मृत्यु हो गई। दो गंभीर घायलों को ग्वालियर अस्पताल में ईलाज के लिए भेज दिया है। दोनों मृतकों का आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया। कैलारस पुलिस ने वाहन को जप्त कर थाने में रखवा दिया है । पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

कैलारस थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने मंगलवार को बताया कि सभी दुर्घटनाओं में मर्ग कायम कर वाहनों को जप्त कर लिया है ।चालकों की तलाश की जा रही हैं। मृतकों का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौप दिया हैं ।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र गौतम

Most Popular

To Top