BUSINESS

उद्यम और यूएपी पोर्टल पर पंजीकृत हुए चार करोड़ से अधिक उद्योग

एमएसएमई उद्यमियों का फोटो 

-राणे ने इस उपलब्धि के लिए सभी एमएसएमई उद्यमियों को दी बधाई

नई दिल्ली, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । देश में उद्यम और यूएपी पोर्टल पर पंजीकृत उद्यमों की संख्या चार करोड़ को पार कर गई है। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने इस उपलब्धि के लिए सभी एमएसएमई उद्यमियों को बधाई दी है।

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि उद्यम और यूएपी पर पंजीकृत उद्यमों की कुल संख्या 15 मार्च को 4 करोड़ को पार कर गई है। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने इस अवसर पर ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में कहा कि सिर्फ 3 साल और 8 महीनों में ही उद्यम पोर्टल पर रजिस्ट्रे्शन का आंकड़ा 4 करोड़ से अधिक हो गया है, जबकि करीब 17.94 करोड़ रोजगार पैदा हुए हैं।

राणे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विभिन्न योजनाएं उद्यमी भारत को मजबूत बना रही हैं। सरकार एमएसएमई सेक्टर को मजबूत करने के लिए प्रक्रियाओं को सरल बनाने तथा उद्यम पंजीकरण के लिए डोर स्टेप सेवाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस उपलब्धि पर सभी एमएसएमई उद्यमियों को बधाई।

(Udaipur Kiran) /प्रजेश

Most Popular

To Top