Haryana

हिसार: आचार संहिता व चुनाव के दृष्टिगत अपने लाइसेंसी हथियार जमा करवाएं : मोहित हांडा

पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा

जमा नहीं करवाने पर शुरू की जाएगी लाइसेंस रद्द करवाने की प्रकिया

हिसार, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने गुरुवार को कहा कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण करवाने के लिए जिला पुलिस अलर्ट है। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा न हो इसके लिए जिला में जिनके पास लाइसेंसशुदा हथियार हैं, वे उन्हें पुलिस थानों और गन हाउस में जमा करवाएं।

पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने कहा कि आचार संहिता को देखते हुए सभी थाना और चौकी प्रभारी लाइसेंस हथियार धारकों से संपर्क करके, उन्हे हथियार जमा कराने को कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला में सभी लाइसेंस धारकों को अपने हथियार जमा कराने होंगे। जमा नहीं करवाने वाले के खिलाफ लाइसेंस केंसिल से लेकर मामले दर्ज किए जा सकते हैं। इसके साथ ही पुलिस ने नाके लगाकर चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया है।

(Udaipur Kiran) /राजेश्वर

Most Popular

To Top