Haryana

फरीदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार ने किया नामांकन, गेट पर रोकने पर विधायकों ने किया हंगामा

कांग्रेस विधायक गेट के बाहर हंगामा करते हुए

कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप का नामांकन कराने गए थे विधायक

फरीदाबाद, 3 मई (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनाव के लिए फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार महेंद्र प्रताप ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन कराने के लिए महेन्द्र सिंह के साथ गए कांग्रेस के विधायकों को गेट पर रोक लेने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए।

शुक्रवार को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप अपना नामांकन कराने के लिए पार्टी के विधायकों और समर्थकों के साथ सेक्टर-12 लघु सचिवालय पहुंचे। लघु सचिवालय के गेट पर तैनात पुलिस बल ने कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा, विधायक आफताब अहमद और पूर्व सिंचाई मंत्री हर्ष कुमार को गेट पर रोक दिया। इस पर कांग्रेस विधायकों और समर्थकों ने काफी हंगामा किया। कार्यालय गेट पर रोकने के बाद आक्रोशित विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि हार की आशंका से भाजपा पूरी तरीके से बौखला गई है। शासन-प्रशासन भी भाजपा के इशारों पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि वे सिटिंग विधायक हैं और उन्हें भी गेट पर रोक दिया गया है। विधायक आफताब अहमद ने आरोप लगाया कि प्रशासन पूरी तरीके से गुंडागर्दी कर रहा है। उन्होंने कहा कि वे तो प्रस्तावक हैं फिर भी उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। भाजपा की नीति है कि हमारे कैंडिडेट का नॉमिनेशन नहीं हो सके क्योकि कही ना कही भाजपा के अंदर डर बैठ गया है।

(Udaipur Kiran) /मनोज

Most Popular

To Top