Bihar

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन चुनाव कार्यालय का मंत्री ने उद्घाटन किया

सहरसा-उद्घाटन

सहरसा,27 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।शहर के पूरब बाजार स्थित पुराना राइस मिल के परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष सह एनडीए संयोजक दिवाकर सिंह के संचालन में चले इस कार्यक्रम में वक्ताओ ने कहा कि गर्मी का समय है। ऐसे में हम सभी कार्यकर्ताओं को अपने घरों से निकलकर आम मतदाताओं को बूथ तक पहुंचने के लिए मिलजुल कर प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा कि इस बार फिर से एक बार मोदी सरकार बनाने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करेंगे।वही बिहार में इस बार सभी 40 सीटों पर एनडीए को विजय दिलाने के लिए सभी घटक दल एकजुट होकर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मतदान में इस बार मत प्रतिशत काम हो रहा है जिसे ध्यान में रखते हुए सभी कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर एकजुट होकर अधिक से अधिक लोगों का अपने पक्ष में मतदान करने का प्रयास करेंगे। आज यहां एनडीए की कार्यालय का शुभारंभ किया गया है।जहां से प्रत्येक प्रखंड में कार्यकर्ताओं को समन्वय स्थापित कर चुनावी अभियान चलाया जाएगा।

सिंह ने बताया कि सम्मानित कार्यकर्ता ,पदाधिकारी दिन रविवार को सोनबरसा हाई स्कूल के प्रांगण में पूर्व मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री मंगल पांडे एवं जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा दिन के ग्यारह बजे एक महती चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे हैं।वही तीस अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिमरीबख्तियारपुर की महती सभा को संबोधित करेंगे।

(Udaipur Kiran) /चंदा

Most Popular

To Top