Jammu & Kashmir

इलेक्ट्रिक बसें को अप्पर रायपुर गांव में शुरू करवाने की मांग; जम्मू नगर निगम आयुक्त राहुल यादव को ज्ञापन सौंपा

जम्मू, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । गुरुवार को श्रीकैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री और ट्रस्ट के सदस्य पूर्व पार्षद नरोत्तम शर्मा ने जम्मू नगर निगम आयुक्त राहुल यादव (आईएएस) से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और कहा कि अप्प रायपुर गांव बहुत प्राचीन गांव है रायपुर चौक से डेड किलो मीटर पर रायपुर गांव है प्राइवेट बसों की कमी के कारण रायपुर के लोगों को जम्मू आने में काफी दिकत आ रही है आपसे आग्रह है कि इलेक्ट्रिक बसें जो सरकार ने शुरू की है सरकार का अच्छा प्रयास है और बनतालाब से बड़ी ब्राह्मणा शुरू की है उन बसों को रायपुर गांव से बड़ी ब्राह्मणा तक चलाया जाए।

महंत रोहित शास्त्री ने जम्मू-कश्मीर के समग्र विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी का आभार जताया।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद नरोत्तम शर्मा ने कहा कि इन बसों में एसी व ब्लोअर लगा होने से इसमें बैठने पर सर्दी में गर्मी और गर्मी में ठंडक का अहसास लेते हुए सवारियां अपने गंतव्य तक पहुंच रही है। इतना ही नहीं, इको फ्रेंडली बसों से प्रदूषण पर भी लगाम लग रही हैं। जम्मू कश्मीर शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्मार्ट मोबिलिटी में क्रांति लाने के लिए डेडिकेटेड ई-बसें जीवन की गुणवत्ता में सुधार कर रही है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top