Haryana

सोनीपत: भगत सिंह को शहीद का दर्जा दिलवाने के लिए डीसी के माध्यम से दिया ज्ञापन

20 Snp-2  सोनीपत: भगत सिंह को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए विजय हिंदुस्तानी ज्ञापन देते हुए।

-राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन, 1000 से ज्यादा शहीदों के परिवारों से मिल चुके हैं विजय हिन्दुस्तानी

-पीठ पर 250 से ज्यादा शहीद सैनिकों के नाम, गुदवाए

-342 तिरंगे छाती पर लोहे की रंगा पिन गड़वाकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया हुआ है

सोनीपत, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । जय हिंदुस्तानी पर भगत सिंह को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए विजय हिंदुस्तानी ने अपनी पीठ पर 250 से ज्यादा शहीद सैनिकों के नाम गुदवा रखे हैं। 342 तिरंगे अपनी छाती पर लोहे की रंगा पिन गड़वाकर एक घंटा 40 मिनट का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है।

विजय हिंदुस्तानी (26) शामली जिले के गांव भारसी का रहने वाला है। बुधवार को वह लघु सचिवालय में पहुंचा तो उसे देखने वालों की भीड़ जुट गई। उसका परिचय और यात्रा पर निकलने की वजह पूछने पर विजय ने बताया कि वह एक यात्रा पर निकले हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य भगत सिंह को शहीद का दर्जा दिलाना है। हर जिले में अधिकारियों से मिलकर राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र सौंप रहे हैं। उन्होंने सोनीपत के लघु सचिवालय में उपायुक्त के नाम अपना ज्ञापन एसडीएम सोनीपत अमित खोखर को सौंपा।

विजय ने बताया कि जब फौजी भाई सीमा पर शहीद होता है तो राजनीति करने के लिए नेता उनके घर पहुंच जाते हैं। मगर कुछ फौजी ऐसे होते हैं जिनके घर कोई नहीं जाता, लेकिन वहां हमारी टीम जाती है। शहीद के परिजनों को हौंसला देती है। वह अब तक एक हजार से ज्यादा शहीदों के परिवारों से मिल चुके हैं। इससे पहले विजय हिंदुस्तानी शहीदों की याद में हरिद्वार से 51 तिरंगों की कावड़ भी लेकर आ चुके हैं।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top