HimachalPradesh

स्वास्थ्य निदेशक के डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस पर भड़का मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन

Hospital
Hospital
Hospital
Hospital

शिमला, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी करने पर कड़ा एतराज जताया है। उनका कहना है कि एसोसिएशन ने पहले ही सरकार को एक दिन के सामूहिक अवकाश पर जाने की सूचना दी थी, ऐसे में उनको स्वास्थ्य निदेशक द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करना उचित नहीं है। मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने सरकार द्वारा उनकी मांगों को न माने जाने पर रोष जताया ऑफ कहा है कि जबतक सरकार उनकी मांगों को नही मानती तब तक उनका यह संघर्ष जारी रहेगा।

एसोसिएशन के महासचिव डॉ विकास ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर एकजुट है और इस संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डॉक्टर न तो स्वास्थ्य निदेशक के किसी पत्र से ही डरने वाले हैं और न ही धमकियों से। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी मांगों को मनवाने के लिए किसी को भी आंदोलन करने की पूरी आजादी है।

एसोसिएशन ने प्रदेश में बदहाल व दिनों दिन चरमरा रही स्वास्थ्य सेवाओं के लिये स्वास्थ्य निदेशक को पूरी तरह दोषी ठहराया है। डॉ विकास ठाकुर ने कहा कि डॉक्टरों के न तो रिक्त पदों को ही भरा जा रहा है और न ही उन्हें समय पर पदोन्नतियां दी जा रही है। उन्होंने स्वास्थ्य निदेशक की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि निदेशक पूर्वाग्रह से ग्रसित है और डॉक्टरों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जहां एक ओर चिकित्सा अधिकारियों की सरकार ने नियुक्ति नहीं की है वही दूसरी ओर एमबीबीएस चकत्सकों के स्वीकृत पदों पर अन्य विभागों के अधिकारियों को नियुक्तियां दी जा रही है जिससे प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में पढ़ रहे प्रशिक्षु चिकित्सकों के मनोबल को भी देश पहुंच रही है।

उनका कहना है कि एक तरफ विभाग में स्वर्ग सिधार चुके चिकित्सकों, जिन चित्साकों ने नौकरी छोड़ दी है या अन्य विभागों में चले गए हैं तथा जिन चिकिसको ने यह लिख कर दे दिया है कि उन्हें पदौन्नति नही चाहिए, उनकी भी एसीआर मांग रहा है और खंड चिकित्सा अधिकारियों की पदोन्नति नहीं कर पा रहा है। इस इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने शीघ्र एसीआर ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर पदोन्नति करने के निर्देश दिए थे लेकिन संघ को संघर्ष की रह पर 55 दिन हो गए हैं लेकिन मांगों को पूरा नहीं किया गया है वही चिकित्सकों आंदोलन को कुचलने की कार्यवाही 2 दिन के भीतर करने के निर्देश स्वास्थ्य निदेशक ने जारी कर दिए हैं।

(Udaipur Kiran) /उज्ज्वल

Most Popular

To Top