Madhya Pradesh

मंदसौर: खाटूश्याम बाबा की भव्य फाग यात्रा 17 मार्च को

मंदसौर, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । 17 मार्च रविवार को नगर में खाटुश्याम बाबा की भव्य फाग यात्रा धूमधाम से सभी धर्म प्रेमियों द्वारा निकाली जायेगी। श्री श्यामसखा मित्र मंडल मंदसौर ने बताया कि फाग यात्रा में भक्तजन बाबा के साथ गुलाल की होली खेलेगे।

फाग यात्रा का विषेष आर्कष्ण बाबा की शाही सवारी रहेगी। वहीं दिल्ली की झांकियां, राधा कृष्ण झांकी, अघोरी नाथ की झांकी, राम मंदिर की झांकी ,उज्जैन के ताशे, मंदसौर के ताशे, उज्जैन की डमरू पार्टी, महाकाल की तोप, डीजे ,घोड़े, बग्घी , अन्नपूर्णा ढोल पार्टी, फूल वर्षा, इत्र वर्ष आदि आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।सबसे प्रमुख आकर्षण 3000 किलो गुलाल रहेगी जो कि सभी प्रेमियों को बाबा के साथ होली खेलने के लिए लाया गया है।

श्री श्यामसखा मित्र मंडल मंदसौर ने सभी धर्मप्रेमियों से निवेदन किया है कि शहर के सभी समाज, सभी वर्ग, श्याम बाबा की फाग यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारें अपने मित्रों रिश्तेदारों को भी मंदसौर यात्रा में बुलायें।

धर्मधाम गीता भवन में फूलों, गुलाल व रंगों से सराबोर श्री कृष्ण, राधा प्रेम पर्व फाग उत्सव मना

धर्मधाम गीता भवन में प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी श्री कृष्ण राधा प्रेम भक्ति एवं बुराईयों पर अच्छाई की जीत के पर्व होलिका उत्सव के तहत फाग महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गीता भवन के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज के मार्गदर्शन में ज्योतिषज्ञ दीदी लाड़कुंवरजी की प्रेरणा व नेतृत्व में फाग महोत्सव पर्व श्रद्धा, भक्ति के साथ आनन्द पूर्ण वातावरण में मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में माता बहनों ने फूलों, गुलाल के साथ भजन, संगीत तथा नृत्य के साथ फाग महोत्सव मनाया।

(Udaipur Kiran) / अशोक झलौया

Most Popular

To Top