Madhya Pradesh

मंदसौर: धुलेंडी पर्व पर बालाजी ग्रुप की निकालेगा नगर में रंगारंग महागैर

– 31 क्विंटल हर्बल गुलाल व 11 क्विंटल फूलों से सराबोर होगा नगर

मन्दसौर, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । महावीर फतेह करे सेवा संस्था (बालाजी ग्रुप) की शनिवार को तेली समाज धर्मशाला में पुलिस प्रशासन व समाज प्रमुखों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस प्रशासन की ओर से शहर थाना प्रभारी पुष्पेन्द्रसिंह राठौर उपस्थित हुए। जिन्हें ग्रुप जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र मंगल बैरागी द्वारा धुलेंडी पर्व 25 मार्च, सोमवार को मंदसौर नगर में निकाली जाने वाली रंगारंग महागैर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

बैठक में लोकेन्द्र बैरागी ने बताया कि मंदसौर में धुलेंडी पर्व पर गैर निकालने की परम्परा को बालाजी ग्रुप ने जीवित रखा है। प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी ग्रुप द्वारा जनकूपुरा स्थित गणपति चैक से भव्य रंगारंग गैर मंदसौर नगर में निकाली जाएगी। जिसमें वृंदावन का महारास, दिल्ली की चलित झांकिया, मंदसौर के ढोल, तोप द्वारा फूल व गुलाल की बारिश विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। साथ ही फायर फायटर से रंगों व फूलों की बरसात भी की जाएगी। 31 क्विंटल हर्बल गुलाल व 11 क्विंटल फूलों से होली खेली जाएगी। इस गैर का गुलाल, पुष्पवर्षा व स्वल्पाहार से कई जगह स्वागत भी होगा। बैरागी ने कहा कि बालाजी ग्रुप की गैर अनुशासन रूप से निकाली जाती है इसी परम्परा को इस वर्ष भी सभी सदस्य बनाये रखेंगे। ग्रुप द्वारा 101 कार्यकतार्ओं की टोली बनाकर उन्हें विभिन्न जिम्मेदारियां सौपी गई है।

बैठक में शहर थाना प्रभारी पुष्पेन्द्रसिंह ने कहा कि गेर में ध्यान रखे कि कोई नशा कर शामिल न हो तथा कोई किसी को जबरदस्ती रंग न लगाये। होली को सभी भाई चारे से मनाये। हुड़डंग करने वालों पर पुलिस विशेष निगाह रखेगी।

(Udaipur Kiran) / अशोक झलौया

Most Popular

To Top