Uttar Pradesh

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों को बनाएं प्रभावी, ग्रामीणों को दें टेलीमेडिसिन की जानकारी : केंद्रीय मंत्री

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों को बनाएं प्रभावी, ग्रामीणों को दें टेलीमेडिसिन की जानकारी: केंद्रीय राज्यमंत्री

मीरजापुर, 14 मार्च (Udaipur Kiran) । केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में दिशा की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। योजनान्तर्गत बेटियों के जन्म के प्रति आम जन में जागरूकता लाई जाए। बेटे व बेटी में समानता लाते हुए बेटियों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाए। योजना का नुक्क्ड़ नाटक आदि के माध्यम से वृहद प्रचार प्रसार कराया जाए।

उन्होंने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना को सराहनीय बताते हुए समीक्षा की तथा योजना से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया। आयुष्मान भारत के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बढ़ाने जाने के प्रति मुख्य चिकित्साधिकारी निर्देशित किया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि गोल्डन कार्ड लाभार्थी अपने मोबाइल पर भी आयुष्मान एप डाउनलोड कर बना सकता है।

इस दौरान सांसद राज्यसभा रामसकल, विधायक छानबे रिंकी कोल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मझवा के प्रतिनिधि व दिशा समिति के सदस्य हरिशंकर सिंह, सभी ब्लाक प्रमुख के अलावा मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, जिला अध्यक्ष अपना दल (एस) इं. रामलौटन बिंद एवं अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी व अधिकारी मौजूद थे।

इन विभागों की हुई समीक्षा

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), एनआरएलएम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहरी, ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, डिजिटल भारत भू अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, राष्ट्रीय विरासत शहर विकास एवं वृद्धि योजना, अटल मिशन फार रिजुवेनेंशन एण्ड अर्बन ट्रांसफार्मेशन योजना, स्मार्ट सिटी योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान योजना, समेकित बाल विकास योजना, मिड डे मील प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, कौशल विकास योजना, डिजिटल इंडिया पब्लिक इंटरनेट एक्सप्रेस प्रोग्राम, टेलीकाम, रेलवेज, हाईवेज, वाटरवेज माइंस आदि जैसे अवसंरचना सम्बन्धी कार्यक्रम, प्रधानमंत्री खजिन क्षेत्र कल्याण, समेकित विद्युत विकास योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परपम्परागत कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ, खाद्य सुरक्षा कार्यवयन सहित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान कार्ड आदि की समीक्षा की गई।

(Udaipur Kiran) /गिरजा शंकर/राजेश

Most Popular

To Top