Uttar Pradesh

महोबा : पानी की टंकी बनी शोपीस, ग्रामीण गांव के बाहर से पानी लाने को मजबूर

– मुढ़ारी गांव में दो वर्ष पूर्व बनी थी पानी की टंकी

महोबा, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । गर्मी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्र में पानी की समस्या बढ़ रही है। पेयजल की समस्या दूर करने के लिए बनाई गई पानी की टंकी सफेद हाथी साबित हो रही है। मुढ़ारी गांव में बनी सोलर टंकी शोपीस बन कर रह गयी है।

जनपद के कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के गांव मुढ़ारी में जिला पंचायत द्वारा 15वें वित्त आयोग से दो साल पूर्व सोलर टंकी तैयार कराई गयी थी। यह दस लाख रुपये की लागत से बन कर तैयार हुआ था। पाली पानी की टंकी के पास ही बोर कर सोलर पैनल से टंकी को बढ़ाने की व्यवस्था की गई, लेकिन चंद दिनों में देख-रेख के अभाव में व्यवस्था ध्वस्त हो गई।

ग्रामीण राजेश, रोहित, मुकेश, अनिल, जय आदि ने बताया कि टंकी क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसकी मरम्मत की विभाग सुध नहीं ले रहा है। टंकी का पम्प चोर ले गए। जिस कारण पेयजल की समस्या बनी हुई है। गर्मी के मौसम में दिन प्रतिदिन पानी की समस्या विकराल होती जा रही है। लोगों के सामने गांव के बाहर से पानी लाने की समस्या बनी रहती है।

(Udaipur Kiran) / उपेंद्र/विद्याकांत

Most Popular

To Top