Maharashtra

नालासोपारा में महाविकास आघाड़ी की बाइक रैली, आदित्य ठाकरे ने मांगे प्रत्याशी के लिए वोट

नालासोपारा में रैली के दौरान आदित्य ठाकरे।

मुंबई, 9 मई, (Udaipur Kiran) । पालघर लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के नामांकन के बाद से राजनीतिक दलों का शक्ति प्रदर्शन शुरू है। जनसभा, रैली और जनसंपर्क अभियान के माध्यम से सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं। इसी कड़ी में नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में महाविकास आघाडी की ओर से विरार से नालासोपारा तक बाइक रैली निकाली गई। रैली में शामिल शिवसेना (उद्धव) नेता व विधायक आदित्य ठाकरे ने महाविकास आघाडी की उम्मीदवार भारती कामड़ी के लिए वोट मांगे। इस दौरान युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने क्षेत्र के नागरिकों को शुभकामनाएं दीं और उनसे ”मशाल” चुनाव चिह्न पर वोट करने का आग्रह किया।

बाइक रैली बुधवार की देर शाम चंदनसार से शुरू हुई और रात 10 बजे के आसपास तुलिंज रोड शिवसेना शाखा पर समाप्त हुई। बाइक रैली का रास्ते में वर्तक स्कूल, आरजे नाका, मनवेलपाड़ा, नागिनदास पाड़ा, दत्त मंदिर, तुलिंज नाका पर महाविकास आघाडी के समर्थकों ने स्वागत किया। रैली में शिवसेना (उद्धव) उम्मीदवार भारती कामड़ी, पूर्व महापौर मिलिंद वैद्य, शिवसेना नेता आनंद दुबे, शिवसेना जिला प्रमुख पंकज देशमुख, शिवसेना नेता स्वनिल बांदेकर, सुरेंद्र सिंह ”राज”, कांग्रेस नेता विजय पाटील, ओनिल आल्मेडा सहित महाविकास आघाडी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में समर्थक शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में पालघर सीट के लिए 20 मई को वोटिंग होनी है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top