Uttar Pradesh

दुर्गा अष्ठमी पर हुई महागौरी माता की पूजा अर्चना, घर-घर हुआ कन्या पूजन

मंगलवार को दुर्गा अष्टमी पर कन्या पूजन के दौरान प्रसाद ग्रहण करते बच्चे
मंगलवार को दुर्गा अष्टमी पर कन्या पूजन के दौरान प्रसाद ग्रहण करते बच्चे
मंगलवार को दुर्गा अष्टमी पर कन्या पूजन के दौरान प्रसाद ग्रहण करते बच्चे
मंगलवार को दुर्गा अष्टमी पर कन्या पूजन के दौरान प्रसाद ग्रहण करते बच्चे
मंगलवार को दुर्गा अष्टमी पर कन्या पूजन के दौरान प्रसाद ग्रहण करते बच्चे

मुरादाबाद, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिलेभर में दुर्गा अष्ठमी का पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। मंगलवार को महागौरी माता की आराधना कर सौभाग्य, धन संपदा और परिवार की खुशहाली की कामना की गई। सुबह से दोपहर तक कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया। बुधवार को श्री रामनवमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इसी के साथ नवरात्र व्रत का समापन होगा।

चैत्र नवरात्र के चलते मंगलवार को मां भगवती के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा अर्चना की गई। माता का यह स्वरूप धन धान्य, गृहस्थी, सुख और शांति प्रदान करने वाला है। पंडित सुरेंद्र ने बताया कि महागौरी इसी की प्रतीक हैं और सृष्टि का आधार हैं। महागौरी ही अक्षत सुहाग की प्रतीक देवी हैं। इसी आस्था के चलते शहर के लालबाग स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री काली माता मंदिर में नौ दिवसीय मेला आठवें दिन भी जारी रहा। मंदिर मार्ग पर प्रसाद, पूजा सामग्री, खिलौनों, चाट पकोड़ी की दुकानें सजी रहीं। मंगलवार को नवरात्र के आठवें दिन दिन हजारों श्रद्धालु काली माता मंदिर लाल बाग में पूजा अर्चना करने व प्रसाद चढ़ाने पहुंचे। वहीं विभिन्न मंदिर में सुबह और शाम को काफी संख्या में भक्तजन पहुंचें। हवन-पूजन और कीर्तन का दौर चलता रहा।

महानगर में प्राचीन श्री दुर्गा मंदिर कोर्ट रोड, अन्नपूर्णा मंदिर साहू माहेल्ला, श्री दुर्गा भवन मंदिर बुध बाजार, मनोकामना मंदिर रेलवे कालोनी, श्री हुल्का माता मंदिर कपूर कंपनी, दुर्गा माता मंदिर नवीन नगर, श्री शिव हरि मंदिर रामगंगा विहार, ढ़ाब वाला मंदिर आशियाना, काली मंदिर हरथला, चौरासी घंटा मंदिर किसरौल, झारखंडी शिव मंदिर नागफनी, गीता ज्ञान मंदिर कोठीवाल नगर, ऋणमुक्तेश्वर मंदिर मझोली आदि विभिन्न मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। भक्तों ने धूप-दीप के साथ माता की पूजा की। मातारानी का श्रृंगार, प्रसाद, फल-फूल, नारियल आदि चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना की।

(Udaipur Kiran)

/राजेश

Most Popular

To Top