Assam

लोस चुनाव-24: चुनाव प्रचार में सभी पार्टियों ने झोंकी ताकत

political party

-जिलावार चुनाव प्रचार में जुटे मुख्यमंत्री डॉ. सरमा

गुवाहाटी, 01 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनाव प्रचार में सभी पार्टियां अपनी ताकत झोंक रही हैं। वहीं राज्य की सत्ताधारी पार्टी भाजपा एवं मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा भी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनसंपर्क अभियान के साथ ही चुनाव रैली एवं रोड शो जैसे चुनावी कार्यक्रमों के जरिए मतदाताओं को लुभाने में जुटे हुए हैं।

राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस कुछ चुनिंदा सीटों जैसे धुबड़ी, बरपेटा, नगांव, जोरहाट, करीमगंज आदि सीटों पर चुनावी प्रचार को विशेष तवज्जों दे रही है। जबकि, अल्पसंख्यकों की रहनुमाई का दावा करने वाली ऑल इंडिया यूनाइडेट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) भी धुबड़ी, बरपेटा, करीमगंज एवं नगांव जैसी सीटों पर आक्रामक चुनाव प्रचार कर रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. सरमा इन दिनों पूरी तरह से चुनावी मूड में आ चुके हैं। प्रत्येक दिन किसी न किसी जिलों में बड़ी-बड़ी जनसभाएं करने के साथ ही जनसंवाद के कार्यक्रम करने में जुटे हुए हैं।

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री आज आज विश्व के सबसे बड़े नदी द्वीप माजुली जिला में चुनाव प्रचार करने के लिए रवाना हो रहे हैं। मुख्यमंत्री आज सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा है कि मैं आज माजुली जिले के लोगों का आशीर्वाद मांगूंगा। मुख्यमंत्री इस दौरान एक विजय संकल्प यात्रा को संबोधित करेंगे एवं एक साइकिल रैली में भाग लेंगे।

(Udaipur Kiran) /श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top