HEADLINES

लोकसभा चुनावः महाराष्ट्र में युवा कर्मचारी संभालेंगे 450 मतदान केंद्रों की व्यवस्था

मुंबई, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनाव में पूरे महाराष्ट्र में कुल 450 मतदान केंद्र ऐसे हैं जिस पर राज्य सरकार के युवा कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्य चुनाव आयोग ने इन युवा कर्मचारियों को मतदान केंद्र पर विभिन्न जिम्मेदारियों के बारे में प्रशिक्षित भी किया है।

राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता के मुताबिक राज्य के विभिन्न विभागों में युवा कर्मचारी हैं। ऐसे सभी युवा कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव में विभिन्न मतदान केंद्रों पर तैनात किया जाएगा। प्रत्येक मतदान केंद्र पर युवा कर्मचारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी देकर नियुक्त किया गया है। चुनाव आयोग ने युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए इस वर्ष से यह नई पहल की है। इसके अनुसार इस बात पर जोर दिया गया है कि हर जिले में कम से कम एक मतदान केंद्र युवा कर्मचारियों द्वारा संचालित हो।

ठाणे जिले के सर्वाधिक 36 मतदान केंद्रों पर युवा कर्मचारियों का नियंत्रण रहेगा। रत्नागिरी और नासिक में 30, लातूर में 29 और मुंबई उपनगर में 26 युवा कार्यकर्ता नियंत्रित मतदान केंद्र तय किए गए हैं। इसी तरह वाशिम, हिंगोली, गढ़चिरौली और सतारा जिलों में सबसे कम संख्या में युवा कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केंद्र हैं। नंदुरबार जिले में 4 मतदान केंद्र ऐसे हैं जिसकी व्यवस्था युवा कर्मचारी संभालेंगे। इस बार राज्य के 440 मतदान केंद्रों की व्यवस्था महिलाओं के जिम्मे होगा। कुल 254 मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी दिव्यांग कर्मचारी संभालेंगे।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटे हैं, जिन पर पांच चरणों में मतदान होगा। प्रथम चरण में 5, द्वितीय चरण में 8, तीसरे एवं चौथे में 11-11 और पांचवें चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा।

(Udaipur Kiran) /राजबहादुर

Most Popular

To Top