HEADLINES

लोकसभा चुनावः मायावती ने झांसी-ललितपुर सीट पर नौ दिन पहले घोषित उम्मीदवार को पार्टी से निकाला

बसपा का चिन्ह

झांसी, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने नौ दिन पहले घोषित झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राकेश कुशवाहा को पार्टी से बुधवार देर रात निष्कासित कर दिया। कुशवाहा पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता का आरोप है। इतना ही नहीं, मायावती ने झांसी के जिलाध्यक्ष जयपाल अहिरवार को भी हटा दिया है। उनके स्थान पर बीके गौतम को नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।

बसपा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष गौतम ने बताया कि जल्द ही इस सीट पर प्रत्याशी घोषित किया जाएगा। गौतम ने एक बयान में बताया कि राकेश कुशवाहा पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के साथ ही अनुशासनहीनता के भी आरोप लगे थे। जांच में आरोप सही पाए जाने पर उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

झांसी-ललितपुर सीट पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान है। इस चरण के लिए अधिसूचना 26 अप्रैल को जारी होगी और मतदान 20 मई को होगा। इस चरण में उत्तर प्रदेश समेत आठ राज्यों की 49 सीटों पर मतदान होगा। इसमें उत्तर प्रदेश की 14 सीटें- झांसी-ललितपुर, मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा शामिल हैं।

इधर, बसपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी को प्रदर्शन खराब रहने का फीडबैक मिला था। इसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। प्रत्याशी के निष्कासन की खबर लोकसभा क्षेत्र में पहुंचते ही अलग-अलग चर्चाएं शुरू हो गईं।

(Udaipur Kiran) /महेश

Most Popular

To Top