Madhya Pradesh

लोकसभा चुनावः सतना संसदीय क्षेत्र में शाम 6 बजे तक 60.37 प्रतिशत मतदान

सतना, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत सतना लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन कार्यालय के कम्युनिकेशन प्लान से प्राप्त जानकारी के अनुसार सतना संसदीय क्षेत्र के लिये शाम 6 बजे तक विधानसभा चित्रकूट में 57.06 प्रतिशत, रैगांव में 60.75 प्रतिशत, सतना में 61.92 प्रतिशत, नागौद में 62.05 प्रतिशत, मैहर में 63.26 प्रतिशत, अमरपाटन में 57.41 प्रतिशत एवं विधानसभा रामपुर बघेलान में 59.72 प्रतिशत औसत मतदान हुआ। इस प्रकार सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 60.37 प्रतिशत औसत मतदान हुआ।

सतना लोकसभा क्षेत्र के लिये मतदान का सिलसिला प्रातः 7 बजे से लगातार जारी रहा। मतदान केंद्रों में किये जा रहे मतदान के प्रतिशत की जानकारी संकलित करने जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट भवन के ई-दक्ष केंद्र में कम्युकिशेन सेंटर स्थापित किया गया था। जिसमें मतदान शुरु होने से हर दो घंटे में मतदान प्रतिशत की विधानसभावार जानकारी संकलित कर निर्वाचन आयोग को भेजी गई। मतदान के प्रतिशत के वास्तविक आंकड़े पीठासीन अधिकारी की डायरी से संकलित कर ही प्राप्त किये जा सकेंगे।

देर रात तक पहुंचते रहे मतदान दल, जमा कराई गई सामग्री

लोकसभा चुनाव का मतदान समाप्त कराने के बाद मतदान सामग्री जमा करने के लिए पोलिंग पार्टियों का देर रात तक पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। प्रत्येक मतदान दल को सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने बधाई दी। उन्होने मतदान सामग्री स्थल पर जाकर सामग्री वापसी कार्य का अवलोकन किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना उपस्थित रहे। सामग्री वापसी स्थल पर सभी एआरओ सहित संबंधित अधिकारी देर रात तक उपस्थित रहकर सामग्री वितरण के कार्य की निगरानी करते रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top