Madhya Pradesh

लोकसभा चुनावः मप्र में मंगलवार को 33 अभ्यर्थियों ने भरे 43 नाम निर्देशन पत्र

– अब तक कुल 49 अभ्यर्थियों द्वारा 64 नाम निर्देशन पत्र दाखिल

भोपाल, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । लोकसभा निर्वाचन 2024 के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, पहले चरण में मध्य प्रदेश के छह संसदीय क्षेत्रों में जारी नामांकन की प्रक्रिया होली पर तीन दिन के अवकाश के बाद मंगलवार को फिर से शुरू हुई। इस दौरान कुल 33 उम्मीदवारों द्वारा 43 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए। यह जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी।

उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण के लिये नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। मंगलवार को 33 अभ्यर्थियों ने 43 नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। अधिसूचना जारी होने से लेकर अब तक कुल 49 अभ्यर्थियों द्वारा 64 नाम निर्देशन पत्र भरे जा चुके हैं। नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं।

राजन ने बताया कि पहले चरण के लिये नाम निर्देशन पत्र बुधवार, 27 मार्च को अपरान्ह 3 बजे तक भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा गुरुवार, 28 मार्च को की जाएगी। नामांकन भर चुके प्रत्याशी शनिवार, 30 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। पहले चरण के लिए शुक्रवार, 19 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी।

(Udaipur Kiran) /प्रभात

Most Popular

To Top