Chhattisgarh

लोकसभा चुनाव : ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग निषेध

रायपुर, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्य समाप्ति तक बिना अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को निषेध कर दिया है।

उन्होंने कहा है कि निर्वाचन प्रचार-प्रसार एवं आमसभा प्रचार जुलूस वाहन इत्यादि के लिए क्षेत्र के संबंधित सक्षम प्राधिकारी से लिखित अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक की अवधि में किया जा सकता है। रायपुर जिले के अंतर्गत आने वाले समस्त विधानसभा क्षेत्र हेतु अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, रायपुर को सक्षम प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद

Most Popular

To Top