Uttar Pradesh

लोकसभा चुनाव: मीरजापुर में नामांकन 14 मई तक, सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर

लोकसभा चुनाव: मीरजापुर में नामांकन 14 मई तक, सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर

– सात मई को जारी होगी सातवें चरण की अधिसूचना, एक जून को होगा मतदान

– मतदान के लिए बूथों पर लगाए जाएंगे 8572 कार्मिक

मीरजापुर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए निर्वाचन की अधिसूचना सात मई को जारी होगी। प्रत्याशी 14 मई तक नामांकन कर सकेंगे। मतदान एक जून को और मतगणना चार जून को होगी। सीसीटीवी से प्रत्याशियों और उनके समर्थकों पर नजर रखी जाएगी। मतदान के लिए बूथों पर 8572 कार्मिक लगाए जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार निर्वाचन के लिए 2143 बूथों पर 2143 पीठासीन अधिकारी और 6429 मतदान अधिकारी सहित कुल 8572 कार्मिकों को लगाया जा रहा है। साथ ही विषम परिस्थिति के लिए दस प्रतिशत कर्मचारियों को सुरक्षित रखा जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र में 2143 मतदेय स्थल और 1352 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। निर्वाचन क्षेत्र 20 जोन और 188 सेक्टर में बांटा गया है। विधानसभा छानबे चार जोन व 34 सेक्टर, मीरजापुर तीन जोन व 40 सेक्टर, मझवां तीन जोन व 41 सेक्टर, चुनार पांच जोन व 35 सेक्टर तथा मड़िहान पांच जोन व 38 सेक्टर में बांटा गया है। लोकसभा चुनाव में 18 लाख 97 हजार 805 मतदाता है। इसमें से 994546 पुरुष, 903154 महिला हैं। इस वर्ष 70011 मतदाता बढ़े हैं, जबकि 44600 मतदाता घट गए हैं। मीरजापुर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में 105 थर्ड जेंडर मतदाता के साथ ही 13236 दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

(Udaipur Kiran) /गिरजा शंकर/मोहित

Most Popular

To Top