Uttar Pradesh

केजीएमयू को कोटेक महिंद्रा बैंक ने प्रदान की दो एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस

राज्यपाल 

– राज्यपाल ने एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

लखनऊ, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । कोटेक महिंद्रा बैंक ने अपने सीएसआर फंड से किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय को एडवांस लाइफ सपोर्ट सुविधा से सम्पन्न दो एम्बुलेंस प्रदान की है। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को राजभवन से केजीएमयू के लिए दो एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर कोटेक महिंद्रा के अधिकारियों से चर्चा करते हुए राज्यपाल ने एम्बुलेंस के लाभार्थियों का विवरण रखने को कहा। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर किए गए कार्यों से ही बदलाव आता है। इसी क्रम में उन्होंने कोटेक महिंद्रा बैंक के सी0एस0आर0 फंड से स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास कार्यों में सहयोग हेतु भी अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि बहुत से स्कूलों में प्रयोग हेतु लैब, कम्प्यूटर सुविधाओं का अभाव है। बच्चों को सीखने के लिए प्रैक्टिकल करना जरूरी है।

राज्यपाल ने बैंक के अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे उत्तर प्रदेश के पिछड़े और सीमावर्ती इलाकों में शैक्षिक सुविधाओं, इंटरनेट सुविधाओं के विकास में सहायता दें। उन्होंने सी0एस0आर0 फण्ड से आंगनवाड़ी से लेकर कक्षा आठ तक की कक्षाओं का एक ही परिसर में संचालित करने वाले शिक्षा संकुल के विकास पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों के स्वास्थय परीक्षण, चिकित्सा, शिक्षा और पोषण व्यवस्था पर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जो बच्चों कुपोषित, अंडर वेट और अस्वस्थ होता है, प्रायः उसके माँ-बाप को ये जानकारी नहीं होती है कि बच्चे को चिकित्सा के लिए कहा ले जाएं, जिससे उनका बच्चा स्वस्थ हो जाए।

इसी क्रम में उन्होंने पिछडे़ और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुविधाओं के समुचित विकास को प्राथमिकता देने, बड़ी संस्थाओं द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों, प्राथमिक विद्यालयों, प्राथमिक स्वास्थय केंद्रों तथा सिटी हेल्थ सेण्टर्स पर बिजली, पानी तथा गैस के मुफ्त कनेक्शन उपलब्ध कराने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाएं होंगी तो बच्चे स्वतः सीख लेंगे।

कोटेक महिंद्रा बैंक से आए अधिकारियों ने राज्यपाल की अपेक्षाओं पर सम्पूर्ण प्रदेश के लिए कार्य करने हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की।

एम्बुलेंस को रवाना करने के अवसर पर केजीएमयू की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद, कोटेक महिंद्रा बैंक से नेशनल हेड सिद्धार्थ सिंह, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सीएसआर टीम रिद्धी भाटिया, जोनल हेड पूर्वी कल्पित मेहता तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) /बृजनन्दन/मोहित

Most Popular

To Top