Chhattisgarh

कोरबा : नवनिर्मित पुल से क्षेत्र में खुलेंगे विकास के नए द्वार : उपमुख्यमंत्री साव

Newly constructed bridge will open new doors of development
Newly constructed bridge will open new doors of development
Newly constructed bridge will open new doors of development
Newly constructed bridge will open new doors of development
Newly constructed bridge will open new doors of development
Newly constructed bridge will open new doors of development
Newly constructed bridge will open new doors of development
Newly constructed bridge will open new doors of development
Newly constructed bridge will open new doors of development
Newly constructed bridge will open new doors of development
Newly constructed bridge will open new doors of development
Newly constructed bridge will open new doors of development

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने छिंदई नदी में 17.13 करोड़ की लागत से बने पुल का किया लोकार्पण

कोरबा 16 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव, विशिष्ट अतिथि सरोज पांडेय राज्यसभा सांसद ने शनिवार को करतला विकासखंड के ग्राम मदवानी -कछार-तराईमार -कुदमुरा मार्ग में छिंदई नदी में लगभग 17 करोड़ 17 लाख की राशि से बने उच्चस्तरीय पुल का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर दिनेश नाग, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में आमनागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री साव सहित अन्य अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।

उपमुख्यमंत्री साव ने क्षेत्रवासियों को लोकार्पण कार्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस पुल के बन जाने से विकास के नए द्वार खुल गए हैं। वर्षों से इस नदी में पुल की मांग थी जो अब पूरी हो गई है। इससे आसपास के अनेक गाँव जुड़ गए हैं। एक दूसरे से सम्पर्क भी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि यह पुल आवागमन का पुल होने के साथ ही विकास का भी पुल है।

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को लगातार विकास की राह पर ले जा रहे हैं। वे गरीबी में पले बढ़े हैं, इसलिए गरीबों के हित में योजनाएं बनाकर गरीबों का कल्याण कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने देश को सशक्त बनाया है। उनकी अगुवाई में भारत हर क्षेत्र में शक्तिशाली एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ हुआ है। उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी शत प्रतिशत पूरी हो रही है। प्रदेश में सरकार के गठन होने के साथ ही विकास कार्य प्रारंभ हो गए है। मुख्यमंत्री द्वारा पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य में कमजोर परिवार के लोगो के लिए 18 लाख पक्के मकान निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर दो साल का बकाया बोनस का

12 लाख से अधिक किसानों को 3716 करोड़ रुपये प्रदान किया गया। खरीफ वर्ष 2023-24 में किसानों से उनकी उपज का 3100 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य की दर से एवं 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी किया गया। विगत 12 मार्च को राज्य के 24.72 लाख किसानों को 13320 करोड़ रुपये की राशि किसानों के खाते में अंतरित किया गया है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने अपना वादा पूरा करते हुए महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख 12 हजार 600 महिलाओं के बैंक खातों में पहली किश्त की राशि के रूप में 1-1 हजार रुपये अंतरित की गई है। इस वर्ष तेंदूपत्ता संग्राहको से 5500 रुपये प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता की खरीदी की जाएगी। साथ ही उन्हें चरण पादुका जैसी अन्य योजनाओं का लाभ भी दिलाया जाएगा। इसी प्रकार प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में आगे भी निरंतर कार्य किया जाएगा।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री साव ने क्षेत्रवासियों की मांग पर मदवानी कुदमुरा मार्ग की सड़क चौड़ीकरण, रामपुर बेहरचुआ नोनदरहा मार्ग में पक्की सड़क निर्माण एवं मदवानी पंचायत में आवश्यकतानुसार हैण्डपंप लगाने का कार्य जल्द शुरू कराने की बात कही।

राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने ग्रामीणों को पुल के लोकार्पण के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर विकास कार्य में जुटी हुई है एवं आगे भी विकास के काम जारी रहेंगे। कलेक्टर वसंत ने कहा कि आज क्षेत्रवासियों को महत्वपूर्ण विकास कार्य का सौगात मिला है। इससे आस पास के अनेक ग्रामों में आवागमन की सुविधा बढ़ेगी। जिससे क्षेत्र में विकास के नए रास्ते खुलेंगे।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top