HEADLINES

बंगाल में सात चरणों में वोटिंग, जान लें पूरा शेड्यूल

कोलकाता, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । पूरे देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिम बंगाल में सात चरणों में वोटिंग होगी। हम आपको बताते हैं बंगाल में कब किस सीट पर वोट डाले डाले जाएंगे। इसके साथ ही राज्य के दो विधानसभा क्षेत्रों में भी उपचुनाव होंगे। आयोग ने शनिवार को उपचुनाव की तारीख की घोषणा की। पश्चिम बंगाल में मालदा के बामनगोला और उत्तर 24 परगना के बराहनगर में उपचुनाव होंगे।

बामनगोला में उपचुनाव सात मई को होगा जबकि बराहनगर में एक जून को उपचुनाव होगा।

ये हैं लोकसभा चुनाव की तारीखें

19 अप्रैल को पहला चरण – कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में वोटिंग होगी।

26 अप्रैल को दूसरा चरण – रायगंज, बालुरघाट और दार्जिलिंग में चुनाव होंगे।

सात मई को तीसरा चरण – मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, मुर्शिदाबाद, जंगीपुर में चुनाव।

13 मई को चौथा चरण – बहरमपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बोलपुर, बीरभूम, बर्दवान पूर्व, बर्दवान-दुर्गापुर, आसनसोल में चुनाव।

20 मई को पांचवां चरण – श्रीरामपुर, बैरकपुर, हुगली, बनगांव, हावड़ा -उलुबेरिया, आरामबाग में मतदान होगा।

25 मई को छठा चरण – पुरुलिया, बांकुड़ा, मेदिनीपुर, कांथी, तमलुक, घाटाल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, बिष्णुपुर में चुनाव।

01 जून को सातवां चरण – उत्तर एवं दक्षिण कोलकाता, जादवपुर, जयनगर, बशीरहाट, बारासात, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, दमदम में वोटिंग होगी।

लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती चार जून को होगी। पश्चिम बंगाल के अलावा बिहार और उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे।

(Udaipur Kiran) / ओम प्रकाश / गंगा/प्रभात

Most Popular

To Top