WORLD

काठमांडू के मेयर की चीन को दो टूक, कहा- टेंडर लेकर काम अधूरा छोड़ना फितरत

काठमांडू, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । काठमांडू महानगरपालिका के मेयर बालेन शाह ने चीन की कार्यशैली को लेकर कड़ी आलोचना की है। उन्होंने ना सिर्फ नगरपालिका की तरफ से बाकायदा पत्र लिखा, बल्कि फेसबुक पर लम्बा स्टेटस लिख कर अपनी नाराजगी भी जताई।

काठमांडू के रिंगरोड निर्माण का टेंडर चीन की कंपनी संघाई कंस्ट्रक्शन ने लिया हुआ है। लगभग 10 वर्ष बीतने के बावजूद अभी तक रिंगरोड बनाने का काम पूरा नहीं हो पाया है। इस वजह से आम लोगों को यात्रा करने में काफी कठिनाई का सामना पड़ रहा है। इसी को लेकर मेयर बालेन शाह ने चीन पर तंज कसा है। नेपाल सरकार और काठमांडू महानगरपालिका की तरफ से बार-बार दबाव बनाया जा जा रहा है। समय पर काम पूरा करने का आग्रह करने के बाद भी चीनी दूतावास की तरफ से इस कार्य को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।

अपने फेसबुक पेज पर एक स्टेटस लिखते हुए बालेन शाह ने कहा कि अपने देश में एक दिन में बड़े-बड़े भवन बनाने का दावा करने वाला चीन दस वर्ष में 20 किलोमीटर सड़क भी नहीं बना पाया तो इससे बड़ी विडम्बना क्या होगी। उन्होंने लिखा कि जब भी चीनी दूतावास को इस काम को पूरा करने के लिए कहा जाता है तो उनके यहां से लम्बा चौड़ा डिप्लोमैटिक नोट भेज दिया जाता है। बालेन ने कहा कि नोट भेजने और हमारा विरोध करने से चीनी दूतावास और वहां की कंपनी अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती। मेयर शाह ने कहा कि काठमांडू महानगरपालिका इतना सक्षम है कि वो अपने यहां का रिंगरोड बना सकता है।

(Udaipur Kiran) /पंकज दास

Most Popular

To Top