CRIME

कानपुर: पच्चीस हजार का इनामी टप्पेबाज गिरफ्तार

कानपुर: पच्चीस हजार का इनामी टप्पेबाज गिरफ्तार

कानपुर, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । साढ़ थाने की पुलिस ने टप्पेबाजी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए शुक्रवार को पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को साढ़ कस्बे में स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने आरोपित के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और एक अखबार की गड्डी एवं ऊपर लगी हुई पांच सौ की नोट तथा घटना से संबंधित 21 सौ रूपए नगद बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण रविन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित फतेहपुर जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र के बबई गांव निवासी अवधेश सोनकर उर्फ डांसर है। जबकि गिरोह में सक्रिय इसके साथी सत्यम समेत अन्य की तलाश की जा रही है। आरोपित के खिलाफ कानपुर नगर, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, उन्नाव समेत कुल 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। हालांकि वर्तमान में अवधेश सोनकर उर्फ डांसर कानपुर नगर के चकेरी थाना क्षेत्र में स्थित लाल बंगला काजीखेड़ा में रह रहा था।

पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि वह और उसके साथी बैंकों के आस—पास बुजुर्गों की रेकी करते थे और उन्हें अपने जाल में फंसाकर उन्हें पेपर से तैयार नोट की गड्डी देकर उसके वास्तविक पैसों की गड्डी एवं पैसा युक्त थैला लेकर भाग जाते थे। पुलिस ने इस गिरोह का खुलासा करने के लिए त्रिनेत्र का सहारा लिया और पुलिस के हाथ क्लू लग गया। जिसके बाद से गिरोह के सदस्यों की तलाश तेज कर दी। पुलिस टीम ने उसे मुखबिर की सूचना पर साढ़ कस्बे से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजेगी।

उल्लेखनीय है कि 1 फरवरी को साढ़ थाने में कंठी पुर गांव निवासी चन्द्रपाल ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था कि सेन्द्रल बैंक आफ इंडिया के पास से दो लोगों अखबार से तैयार रुपयों की गड्डी थमाकर मेरा पच्चास हजार रूपए ले गए। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद से लगातार इसका खुलासा करने के लिए प्रयास तेज कर दी और परिणाम स्वरूप गिरोह का एक सदस्य आज पुलिस के हाथ लग गया।

(Udaipur Kiran) / राम बहादुर/बृजनंदन

Most Popular

To Top