Haryana

जींद: किसान नेता अनीश की रिहाई की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

जींद, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । मंगलवार को गांव खटकड़, करसिंधू, जुलानी, कंडेला सहित एक दर्जन से ज्यादा गांवों के किसान ट्रैक्टर व ट्रालियों के साथ मंगलवार को लघु सचिवालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। परिजनों ने जिला कारागार में अनशन पर बैठे किसान नेता अनीश खटकड़ की रिहाई व उसके खिलाफ दर्ज किए गए मुकद्में को रद्द करवाने की मांग की।

डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने किसान प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की और जेल में बंद किए गए किसान नेता अनीश के साथ उसके भाई और पिता की मुलाकात करवाने का आश्वासन दिया। जिस पर प्रदर्शनकारी किसान वापस लौट गए। किसानों ने मांग की कि अनीश खटकड़ की रिहाई की जाए और उसके खिलाफ दर्ज मुकद्दमों को रद्द किया जाए।

गौरतलब है कि दातासिंहवाला-खनौरी बार्डर पर किसानों और प्रशासन के बीच झड़प हुई थी। उस समय खटकड़ गांव निवासी अनीश के खिलाफ जिला पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इसके बाद बार्डर पर जान गंवाने वाले किसान शुभकरण की अस्थियों को खटकड़ टोल पर लाया गया तो इससे पहले ही 19 मार्च को अनीश खटकड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। तभी से अनीश जिला कारागार में हैं और परिवार के सदस्यों को भी अनीश को मिलने नहीं दिया जा रहा है। मंगलवार अनीश खटकड़ के परिवार के सदस्यों समेत एक दर्जन से ज्यादा गांवों के किसान डीसी से मिलने पहुंचे।

किसान नेता हरिकेश काब्रछा, कैप्टन भूपेंद्र जागलान, किसान नेत्री पूनम, अनीता सुदकैन, सुदेश, माजरा खाप के प्रधान गुरविंद्र संधू समेत परिवार के सदस्यों ने बताया कि अनीश पर हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। उससे मिलने तक नहीं दिया जा रहा जबकि उसने इतना बड़ा कोई गुनाह नहीं किया है। परिजनों ने बताया कि अनीश 19 मार्च से ही जेल में भूख हड़ताल पर है और उसकी तबियत लगातार बिगड़ रही है लेकिन प्रशासन द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाया जा रहा। उनकी मांग है कि अनीश को जल्द से जल्द रिहा किया जाए। किसानों के प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने अनीश के साथ मुलाकात का आश्वासन दिया है।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र

Most Popular

To Top