Haryana

जींद : लोन वेरिफिकेशन के बहाने फौजी को लगाया 10 लाख का चूना

लोगो।

जींद, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । साइबर थाना पुलिस ने लोन वेरिफिकेशन के बहाने ओटीपी नंबर पूछकर ठगों ने फौजी को 10 लाख रुपये का चूना लगा दिया। गुरुवार को फौजी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी व धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव ग्योंग हाल आबाद धर्मसिंह कालोनी नरवाना निवासी प्रदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आर्मी मे डयूटीरत है। जनवरी मे वह छुट्टी आया हुआ था। उसे अपनी बहन तथा भाई की शादी करनी थी। जिसके लिए उसे लोन की जरूरत थी। आर्मी के दोस्तों ने लोन कराने के लिए मुस्कान नाम के युवक का नंबर दिया था। जिस पर उसने मुस्कान से बातचीत कर मांगे गए दस्तावेज उसके मोबाइल नंबर पर भेज दिए। 31 जनवरी को मुस्कान ने फोन कर कहा कि उसका लोन पास हो गया है और 17 लाख छह हजार रुपये उसके खाते मे आ गए हैं।

कुछ समय के बाद उसी नंबर से कॉल आई और लोन वेरिफिकेशन की बात कहते हुए ओटीपी नंबर मांगा। ओटीपी नंबर देने के साथ उसके खाते से दस लाख रुपये की ट्रांजेक्शन दूसरे खातों में हो गई। जबकि उसने अपनी लोन की कोई राशि नही निकाली। साइबर थाना पुलिस ने प्रदीप की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र

Most Popular

To Top