Haryana

जींद: अशरफगढ़ की कुदरत कौर का लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ चयन

लेफ्टिनेंट कुदरत कौर को सम्मानित करते हुए डीसी।

जींद, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । महर्षि विद्या मंदिर स्कूल की पूर्व छात्रा कुदरत कौर का भारतीय सेना में यूपी एसई सीडीए सरीक्षा में 14वां रैंक प्राप्त कर लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ है। इसको लेकर बुधवार को उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने अपने कार्यालय में कुदरत कौर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्हें बधाई देते हुए कहा कि कुदरत कौर ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर कुदरत कौर के अभिभावक व स्कूल की प्रधानाचार्य अनिता रानी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कुदरत को एक रोल मॉडल बताते हुए कहा कि कुदरत की सफलता स्वयं के साथ-साथ समस्त बालिकाओं की सफलता है जो कि निरंतर आगे बढऩे के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सभी अभिभावकों भी अपनी बेटियों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित व जागरूक करना चाहिए।

गौरतलब है कि कुदरत कौर अशरफगढ़ गांव के निशान सिंह की पुत्री है। कुदरत कौर ट्रेनिंग के लिए 28 मार्च 2024 को चेन्नई रवाना होगी। इसको लेकर उसके घर व स्कूल दोनों में खुशी का माहौल है। कुदरत की नर्सरी से लेकर बारहवीं तक की पढ़ाई महर्षि विद्या मंदिर स्कूल जींद में ही संपन्न हुई और उसने बारहवीं कक्षा में जिला जींद में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता, गुरुजन व अपने स्कूल का नाम रोशन किया था। कुदरत ने अकेडमिक क्षेत्र में ही नहीं बल्कि खेल, नृत्य, भाषण जैसी हर प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लिया और सफलता भी प्राप्त की।

प्रतियोगिता चाहे जिला जींद की हो या महर्षि संस्थान की हो कुदरत ने हर प्रतियोगिता में अपना प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल में उपस्थित छात्र, छात्राओं ने उनकी सफलता से संबंधित प्रश्न किए और अपनी जिज्ञासा को शांत किया। कुदरत कौर ने बच्चों को लक्ष्य निर्धारित करने व उसे पूर्ण करने का हौसला बनाए रखने के प्रति प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि चुनौतियों से लड़ कर अपने सपनो को साकार करने के लिए हम सपने देखेंगे तभी साकार कर पाएंगे। स्कूल प्राचार्य अनीता शर्मा ने कुदरत और उनके परिजनों को बधाई दी।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र

Most Popular

To Top