HEADLINES

झारखंड हाई कोर्ट ने उषा मार्टिन के एमडी के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक बरकरार रखा

झारखंड हाई कोर्ट का फाइल फोटो

रांची, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । झारखंड हाई कोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित उषा मार्टिन के एमडी राजीव झवर की अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई शुक्रवार को हुई। मामले में याचिकाकर्ता की ओर से पीड़क कार्रवाई पर रोक को बढ़ाने के लिए हस्तक्षेप याचिका (आईए) दाखिल की गई, जिस पर ईडी की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की गई। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 19 अप्रैल निर्धारित की है।

जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की कोर्ट ने राजीव झवर के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक 19 अप्रैल तक जारी रखी है। ईडी की ओर से अधिवक्ता एके दास एवं सौरभ कुमार ने ने पैरवी की। मामले को लेकर ईसीआईआर 2/ 2021 दर्ज किया है। उषा मार्टिन को घाटकुड़ी, पश्चिम सिंहभूम स्थित विजय टू में आयरन ओर के लिए कैपटिव माइनिंग का काम मिला था। आरोप है कि कंपनी ने कोयले का इस्तेमाल अपने लिए करने की बजाय उसे मार्केट में बेच दिया।

(Udaipur Kiran) / वंदना/चंद्र प्रकाश

Most Popular

To Top