West Bengal

मतदान से पहले जगन्नाथ सरकार की गाड़ी पर हमला

Jagannath Sarkar

नदिया, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पहले चरण के मतदान में 24 घंटे से भी कम समय बचा है। इसी बीच शांतिपुर लोकसभा सीट से निवर्तमान सांसद जगन्नाथ सरकार की गाड़ी पर हमले की घटना घटी है। आरोप यह भी है कि कुछ लोग सुरक्षा गार्डों से भिड़ गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जगन्नाथ सरकार शांतिपुर थानांतर्गत के गोबिंदपुर इलाके में स्थित अपनी फिशरी में गए थे। आरोप है कि समय वक्त उन पर हमला किया गया और गाड़ी में तोड़फोड़ हुई।

जगन्नाथ सरकार का आरोप है कि उनके फिशरी से कई दिनों से मछली की चोरी हो रही थी। इसकी जांच करने के लिए जगन्नाथ सरकार वहां गए थे। वहां उनके आसपास कुछ लोग विरोध करने लगे। सुरक्षा गार्डों ने उन्हें हटाया। इसके बाद कथित तौर पर सरकार की कार पर हमला किया गया। पुलिस ने जाकर स्थिति को नियंत्रित किया।

जगन्नाथ सरकार ने इस पूरी घटना को ”सुनियोजित साजिश” बताया है। उन्होंने कहा कि सबकुछ योजना के मुताबिक किया जा रहा है। इस मामले में शांतिपुर थाने की भी भूमिका है। उन्होंने दावा किया कि शांतिपुर भाजपा का गढ़ बन गया है। इसी वजह से उन पर इस तरह से हमला किया जा रहा है। (Udaipur Kiran) /धनंजय

Most Popular

To Top