CRIME

एमएलटी कॉलेज में प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में आईक्यूएसी की बैठक आयोजित

सहरसा-बैठक
सहरसा-बैठक

सहरसा,16 मार्च (Udaipur Kiran) । एमएलटी कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो डॉ पवन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को आईक्यूएसी की बैठक आयोजित की गई।

बैठक को संबोधित कर विधान पार्षद डॉ अजय कुमार सिंह ने बैठक में मौजूद सभी सदस्यों से महाविद्यालय के अकादमी कार्यों पर विशेष बल देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा महाविद्यालय एक उच्च शैक्षणिक परिसर है। जहां सेमिनार, कवि सम्मेलन, विभिन्न समिति का गठन कर महाविद्यालय के विकास किया जा सकता है। उन्होंने कहा नेट,जेआरएफ आदि विभिन्न प्रतियोगिता के लिए महाविद्यालय में ट्यूटोरियल क्लास होनी चाहिए। सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्ववर्ती छात्रों का सम्मेलन कर महाविद्यालय के गरिमा को आगे बढ़ाया जा सकता है।

प्रधानाचार्य प्रो डॉ पवन कुमार ने कहा महाविद्यालय की भौतिक संरचना और शैक्षिक गुणवत्ता बनाए रखने में सबका सहयोग आवश्यक है। महाविद्यालय समाज का अभिन्न अंग है। इसके विकास के लिए समाज के विभिन्न वर्गों का सहयोग और मार्गदर्शन आवश्यक है। व्यवसायी अर्जुन चौधरी ने कहा महाविद्यालय में रोजगार परक शिक्षा पर बल दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी पाना ही नहीं बल्कि लोगों को रोजगार देने में सक्षम होना चाहिए।आईक्यूएसी संयोजक डॉ अभिषेक नाथ के द्वारा पिछले 1 वर्ष के दौरान महाविद्यालय में आयोजित प्रमुख गतिविधियों का ब्योरा दिया गया एवं आने वाले महीना में भी होने वाले गतिविधियों का सूचना दिया गया। उन्होंने नैक ग्रेडिंग के लिए पूरी तैयारी किए जाने पर बल दिया। बैठक में महाविद्यालय के संस्थापक परिवार सदस्य शंभू प्रसाद टेकरीवाल, डॉ अजय कुमार दास, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ लाला परवीन, डॉ शिखा चौधरी, डॉ बालवीर झा, डॉ संजीव कुमार झा, डॉ मयंक भार्गव, कृष्णदेव राम, अवधेश कुमार झा सहित अन्य मौजूद थे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top