CRIME

पंखा से लटककर इंटर के छात्र ने की खुदकुशी,पुलिस मामले की जांच में जुटी

अररिया फोटो:रोते बिलखते परिजन और जांच करती पुलिस
अररिया फोटो:रोते बिलखते परिजन और जांच करती पुलिस
अररिया फोटो:रोते बिलखते परिजन और जांच करती पुलिस
अररिया फोटो:रोते बिलखते परिजन और जांच करती पुलिस

अररिया, 27 मार्च (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज थाना क्षेत्र के द्विजदेनी मैदान स्थित बगीचा चौक के पास भाड़े के मकान में रह रहे इंटर के छात्र ने बुधवार को पंखा से लटककर खुदकुशी कर ली।

मृतक छात्र डाक हरिपुर के वार्ड संख्या 13 का रहने वाला राजेश मेहता का 17 साल का पुत्र विवेक कुमार था और वह डाक हरिपुर स्थित प्लस टू स्तरीय रामलाल उच्च विद्यालय में इंटर का छात्र था।फारबिसगंज में वह भाड़े के मकान में अपनी छोटी बहन खुशी कुमारी के साथ रहकर पढ़ाई करता था।

बहन खुशी कुमारी न्यू मॉडर्न एकेडमी की छात्रा है और बहन को बुधवार को स्कूल भेजकर उन्होंने पंखे के सहारे फांसी से झूलकर खुदकुशी कर ली।बगल के कमरे के लोगों ने जब इसे पंखे से लटका देखा तो परिजनों के साथ साथ फारबिसगंज थाना पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर फारबिसगंज थाना पुलिस के साथ उनके पिता राजेश मेहता,दादा जगन मेहता,मां पिंकी देवी,चचेरा भाई पिंटू,सिंटू सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।फारबिसगंज थाना से भी एसआई सौरभ कुमार,राजा बाबू पासवान,संजीव कुमार,लक्ष्मण कुमार,एएसआई दीपक कुमार पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारते हुए मामले की तफ्तीश में जुट गई।

मौके पर पहुंचे मृतक के पिता राजेश मेहता ने बताया कि मंगलवार की शाम को उनको बेटे से बात हुई थी।सब कुछ ठीकठाक था।आखिर ऐसा कदम उन्होंने क्यों उठाया,कुछ कहा नहीं जा सकता।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दो माह से वह काम करके पढ़ाई कर रहा था।16 मार्च को ही पढ़ने के लिए कहने पर लैपटॉप भी खरीदकर दिया गया था।उन्होंने बताया कि उनको एक बेटा और एक बेटी है और दोनों साथ में रहकर फारबिसगंज में पढ़ने के लिए रहता था।

मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे स्थानीय लोगों में पार्षद सुशील कुमार,हेमंत कुमार,अजीत कुमार,सुधीर कुमार, गोलू सिंह,प्रभात कुमार आदि मौजूद थे।वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया है।खुदकुशी के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top