Jharkhand

नक्सली खौफ से माइंस एवं क्रशर बंद रखने का निर्देश पलामू पुलिस की दुर्बलता : राधाकृष्ण किशोर

राधाकृष्ण किशोर

पलामू, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । छत्तरपुर अनुमंडल के छत्तरपुर, हरिहरगंज, नौडिहा बाजार, पीपरा प्रखंड में स्थापित क्रशर प्लांट और माइन्स को कुछ दिनों के लिए पुलिस ने बन्द रखने का निर्देश दिया है। यह निर्देश उग्रवादी गतिविधियों के बढ़ने के कारण सुरक्षा की दृष्टिकोण से दिया गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि यह निर्देश पलामू पुलिस की दुर्बलता का परिचायक है।

किशोर ने कहा कि दुर्भाग्य की बात यह है कि पुलिस सूचना के अनुसार यदि छत्तरपुर अनुमंडलीय क्षेत्र में नक्सली गतिविधि पुनः बढ़ रही है तो क्या पुलिस तथा सामान्य प्रशासन अपनी गतिविधियों पर रोक लगा देंगा? यह जांच का विषय है कि बढ़ती हुई नक्सली गतिविधियों से क्या सिर्फ माइंस और क्रशर प्लांट मालिकों को ही खतरा है या छत्तरपुर अनुमंडल क्षेत्र के अन्य व्यवसायियों, प्रतिष्ठान मालिकों अथवा प्रभावशाली व्यक्तियों को भी खतरा है। साथ ही यह भी एक जांच का विषय है कि नक्सलियों की बढ़ती गतिविधियों से सिर्फ क्रशर प्लांट और माइंस मालिकों को ही खतरा है, इसकी सूचना किस प्रकार से मिली है?

(Udaipur Kiran) / दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

Most Popular

To Top