Chhattisgarh

जगदलपुर : अवकाश के दिनों में पंजीयन कार्य चालू रखने के निर्देश

विजय दयाराम

जगदलपुर, 14 मार्च (Udaipur Kiran) । महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक छत्तीसगढ़ के निर्देश पर कलेक्टर विजय दयाराम ने गुरुवार को आदेश जारी कर जिला बस्तर को स्टाम्प एवं पंजीयन शुल्क के रूप में राज्य शासन के लिए अधिकाधिक राजस्व अर्जन तथा वित्तीय वर्ष 2023-2024 के अंतिम माह मार्च में अधिक पंजीयन होने की संभावना तथा जनसुविधा एवं शासकीय राजस्व संग्रहण को ध्यान में रखते हुए अवकाश दिनों में पंजीयन चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं। पक्षकारों को अचल सम्पत्ति के क्रय-विक्रय के संव्यवहारों के दस्तावेजों के रजिस्ट्रीकरण की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से माह मार्च 2024 के 16 मार्च से ( 24 मार्च होलिका दहन एवं 25 मार्च होली पर्व) को छोड़कर प्रत्येक शनिवार, रविवार एवं शासकीय अवकाश के दिवस में पंजीयन कार्यालय खुला रखकर पंजीयन कार्य सम्पादित किए जाएंगे। इसके आलावा बैंकों को वित्तीय वर्ष 2023-2024 के अंतिम कार्य दिवस 31 मार्च को देर रात्रि तक चालान लेने, लेखा शीर्ष 0030 स्टाम्प एवं पंजीकरण, 800-अन्य प्राप्तियां मद के सभी चालानों को देर रात्रि या सर्वर बंद होने तक लेना सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किया गया है।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top