Uttar Pradesh

बुवि : कुलपति के आश्वासन को बीते 15 दिन,नहीं बनी जांच समिति

अभाविप कुलपति को ज्ञापन देते हुए
अभाविप कुलपति को ज्ञापन देते हुए

अभाविप ने ज्ञापन देकर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

मामला विश्वविद्यालय में शिक्षक नियुक्ति में भ्रष्टाचारी का

झांसी, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार भरी नियुक्तियों की जांच समिति गठित करने के आश्वासन के 15 दिन गुजरने के बाद गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झांसी महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन दिया गया। अभाविप ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में हुई नियुक्तियों की जांच हेतु अति शीघ्र जांच समिति गठित करने के संदर्भ में मांग की।

गौरतलब है कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में चल रही नियुक्ति प्रक्रिया में की गई अनियमिताओं के संदर्भ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झांसी महानगर द्वारा किए गए क्रमिक अनशन एवं आंदोलन के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 11 मार्च 2024 को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया स्थगित कर नियुक्तियों की जांच कराने की बात कही गई थी । निष्पक्ष जांच के आश्वासन पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने आंदोलन स्थगित किया था। परंतु उक्त घटनाक्रम के 15 दिन बीत जाने के बावजूद भी विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक जांच समिति का गठन नहीं किया गया । यह प्रतीत होता है कि उक्त प्रकरण पर विश्वविद्यालय की मंशा स्पष्ट नहीं है तथा संपूर्ण प्रकरण पर लीपा पोती का प्रयास किया जा रहा है। इसे लेकर कार्यकर्ताओं में रोष है। शीघ्र जांच समिति की गठन एवम् निष्पक्ष जांच के लिए आज अभाविप कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। अभाविप ने जांच समिति के गठन में विलंब की स्थिति में पुनः आंदोलन प्रारंभ करने की चेतावनी दी है।

इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मानेंद्र गौर, प्रांत सह मंत्री मोहित कुशवाहा, महानगर मंत्री सुयश शुक्ला, नि. वर्तमान अध्यक्ष विकास शर्मा,विभाग संयोजक हर्ष कुशवाहा, जिला संयोजक हर्ष जैन एवम् बड़ी संख्या में झांसी महानगर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) /महेश/बृजनंदन

Most Popular

To Top