Madhya Pradesh

इंदौरः निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 208 अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस जारी

इंदौर, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । इंदौर जिले में 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए व्यापक तैयारियां जारी है। मतदान के लिए मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विगत दिनों सम्पन्न हुये प्रशिक्षण कार्यक्रमों में बिना किसी कारण के अनुपस्थित रहे 208 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने शुक्रवार को बताया कि मतदान दल हेतु पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी-एक के 15 अप्रैल से 19 अप्रैल 2024 तक आयोजित किये गये प्रशिक्षण में बिना किसी कारण के अनुपस्थित रहे 152 कार्मिकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इसी प्रकार मतदान अधिकारी-दो एवं मतदान अधिकारी-तीन के गत 22 अप्रैल एवं 23 अप्रैल 2024 को आयोजित किये गये प्रशिक्षण में बिना किसी कारण के 56 अनुपस्थित रहे कार्मिकों को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

(Udaipur Kiran) /नेहा

Most Popular

To Top