Madhya Pradesh

इंदौरः अग्नि सुरक्षा के मद्देनजर होटलों और अन्य संस्थानों की जांच जारी

इंदौरः अग्नि सुरक्षा के मद्देनजर होटलों और अन्य संस्थानों की जांच जारी

– अग्नि सुरक्षा प्रबंधन में कमियां पायी जाने पर नोटिस जारी

इंदौर, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । इंदौर में अग्निशमन व्यवस्थाओं में सुधार के लिये कारगर प्रयास किये जा रहे हैं। जिले में अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये सुरक्षा उपायों को मजबूत बनाया जा रहा है। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर मंगलवार को राऊ एसडीएम विनोद राठौड़ ने तहसीलदार नारायण नांदेडा एवं नगर पालिका राऊ के सीएमओ एवं अन्य ऑफिसर के साथ अग्निशमन यंत्रो, सुरक्षा उपकरणों एवं फायर सेफ्टी की सुरक्षा के लिए विभिन्न संस्थानों की जांच की।

एसडीएम विनोद राठौड़ ने बताया कि राऊ क्षेत्र के विभिन्न होटलों की जांच की गई। जांच में सुरक्षा प्रबंधन में कमियां पाए जाने पर उन्हें नोटिस जारी किए गए और सुरक्षा प्रबंधों को आगामी सात दिनों में व्यवस्थित और सुचारू करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि पपाया ट्री होटल राऊ चौराहा इंदौर की जांच की गई। मापदंड अनुसार सभी उपकरण और उनका प्रमाणन पाया गया। उपकरण कार्यरत है और अद्यतन है। इस संबंध में मौके पर जॉच कर उपकरण चलवाये गए। सभी उपकरण कार्यरत पाए गए।

इसी तरह होटल द रेड मेप्पल राऊ में फायर एक्स्टिंगसुर तथा फायर सुरक्षा के संबंध में जांच की गई। जिसमें पाया गया कि होटल में जो फायर सुरक्षा उपकरण ह्यडरेंट सिस्टम, नोज़ल पाइप,आदि लगाए जा रहे हैं, वह अभी अधूरे है। कॉरिडोर, किचन, लॉबी आदि में हीट/स्मोक स्प्रिंकलर नहीं लगे हैं। फायर संबधी कार्य पूर्ण नहीं है। इसलिए इनकी जांच नहीं हो सकी। मात्र फायर एक्सटिंगसुर की सुरक्षा के भरोसे होटल चल रहा है। किचन और होटल के वेस्ट के निराकरण की व्यवस्था भी उचित नहीं है। होटल को सात दिवस का नोटिस जारी किया है। सात दिन में कार्य पूर्ण नहीं होने पर होटल में बुकिंग पर रोक लगाई जाएगी।

इसी प्रकार होटल एनराइज़ राऊ में फायर सिस्टम ही कार्यरत नहीं था। जांच में पाया गया कि होटल में फायर सुरक्षा हेतु ह्यडरेंट, स्प्रिंकलर, आदि व्यवस्था है, परन्तु इन सबको चलाने वाली मोटर व्यवस्था ही ख़राब है। इस कारण इस होटल के फायर सिस्टम की जाँच नहीं की जा सकी। होटल को दो दिवस का समय दिया गया है। दो दिवस में व्यवस्था ठीक करने का नोटिस दिया गया है। अन्यथा होटल में गेस्ट की बुकिंग पर रोक लगेगी।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top