WORLD

अमेरिका के बोस्टन में भारतीय छात्र की मौत

न्यूयार्क, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । अमेरिका के बोस्टन में एक और भारतीय छात्र की मौत हो गई। इस वर्ष अब तक अमेरिका में कम से कम छह भारतीय छात्रों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में हमलों की संख्या में बढ़ोतरी से वहां पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों के माता-पिता चिंतित हैं।

न्यूयार्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक्स पोस्ट में कहा कि बोस्टन में भारतीय छात्र अभिजीत पारूचुरू के निधन की खबर जानकर गहरा दुख हुआ। दूतावास ने बताया कि पारूचुरू के परिजन अमेरिका के कनेक्टिकट प्रांत में रहते हैं और जांच अधिकारियों से सीधे संपर्क में हैं। शुरुआती जांच में साजिश से इनकार किया गया है।

उसने पार्थिव शरीर के दस्तावेजीकरण और भारत ले जाने में सहायता प्रदान की। इसके साथ ही वह मामले में स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क में है। सूत्रों के अनुसार, 20 वर्षीय पारूचुरू का अंतिम संस्कार उनके गृहनगर आंध्र प्रदेश के तेनाली में किया जा चुका है। अमेरिका की गैर लाभकारी संगठन ‘टीम एड’ ने छात्र के पार्थिव शरीर को भारत ले जाने में मदद की थी।

(Udaipur Kiran) / अजीत तिवारी/प्रभात

Most Popular

To Top