Chhattisgarh

कंस्ट्रक्शन कारोबारी व फाइनेंस ब्रोकर के ठिकानों पर आयकर व जीएसटी का छापा

आयकर एवं जीएसटी विभाग की छापेमारी में 2.5 करोड़ रुपये नगद व करोड़ों की हुंडी मिली

इस छापेमारी में 2.5 करोड़ रुपये नगद व करोड़ों की हुंडी मिली

रायपुर, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । रायपुर व राजनांदगांव के कंस्ट्रक्शन कारोबार व फाइनेंस ब्रोकर से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर गुरुवार को आयकर एवं जीएसटी अधिकारियों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी। इस कार्रवाई में इन कारोबारियों के यहां से 2.5 करोड़ रुपये नगद व करोड़ों की हुंडी जब्त की गई है।

आयकर विभाग और जीएसटी अधिकारियों ने कारोबारियों के ला विस्टा, कटोरा तालाब, देवेंद्र नगर, रामसागरपारा स्थित घर और आफिस के साथ ही राजनांदगांव के एक फाइनेंस ब्रोकर के ठिकानों पर छापा मारा था। जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई देर रात तक चलती रही। यहां से अधिकारियों ने आवश्यक कागजात जब्त किए हैं और अभी भी कारोबारियों से पूछताछ चल रही है। जानकारी के अनुसार इन कारोबारियों के कुल सात ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है तथा इसमें 25 से ज्यादा आयकर अफसर शामिल है। पहले दिन की कार्रवाई में अब तक विभाग ने कारोबारियों के ठिकानों से 2.5 करोड़ रुपये नगद व करोड़ों की हुंडी जब्त की है। आयकर अधिकारी इन कारोबारियों से नगद राशि के संबंध में पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) /केशव शर्मा

Most Popular

To Top