Haryana

जींद : लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जिला पुलिस ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च

जींद, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के मार्गदर्शन में उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय जोगेंद्र सिंह के नेतृत्व में जींद शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया।

पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से भयमुक्त मतदान करने की अपील की गई। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक पवन मलिक ने बताया कि जिला पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स ने मिल कर शहर जींद के एरिया में फ्लैग मार्च किया गया है। जिससे लोग बिना किसी डर के शांतिपूर्वक मतदान कर सकें। फ्लैग मार्च में जिला पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के करीब 125 जवान मौजूद रहे। यह फ्लैग मार्च थाना शहर जींद से शुरू होकर करीब एक किलोमीटर मैन बाजार में पैदल व रुपया चौक से वाहनों के साथ पटियाला चौक, टैंडरी मोड होते हुए देवीलाल चौक से सीआरएसयु रोड से गोहाना रोड व अर्बन स्टेट का एरिया कवर किया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी तरह की अफवाह फैलाता है, किसी को डराने व धमकाने की कोशिश करता है तो उसके संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित करें। जिससे उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र

Most Popular

To Top