Uttrakhand

होली मिलन समारोह में गीत-संगीत के बिखरे रंग, सांस्कृतिक मंच पर बच्चों ने मचाई धूम

होली मिलन समारोह में गीत-संगीत के बिखरे रंग, सांस्कृतिक मंच पर बच्चों ने मचाई धूम 

देहरादून, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । भारतीय वैश्य महासंघ की ओर से देहरादून में एक सभागार में शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर गले मिल जश्न मनाया। कार्यक्रम में होली के पारंपरिक गीतों पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसमें नृत्य एवं गायन प्रस्तुत किए गए। छोटे बच्चों ने भी धूम मचाई।

मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पहले तिलक व गुलाल से उनका स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि होली पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और होली के समय तक खेतों में गेहूं, चना तथा सरसों आदि पककर तैयार हो जाते हैं। ऐसे में होली पर्व किसानों के लिए खुशहाली का त्योहार है। उन्होंने सभी से मतदान करने का आग्रह किया।

वहीं भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश संयोजक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने कहा कि महासंघ उत्तराखंड के सभी वैश्य बंधुओं को एकजुट कर उनकी ऊर्जा एवं सामर्थ्य समाज और राष्ट्रहित में लगाने का कार्य कर रहा है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल, महानगर अध्यक्ष रीता अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल, वर्षा गोयल, अनु गोयल, अजय गर्ग, सुधीर अग्रवाल, महावीर गुप्ता आदि थे।

नौ जून को होगा परिचय सम्मेलन

महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल ने बताया कि विवाह योग्य वैश्य युवक व युवतियों का परिचय सम्मेलन नौ जून 2024 में देहरादून में आयोजित किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) /कमलेश्वर शरण/आकाश

Most Popular

To Top